समय 30 मिनट
आवश्यक सामग्री -
टमाटर पके हुए 500 ग्राम
चीनी 50 ग्राम
जीरा साबुत 1/2 चम्मच
लाल सूखी मिर्च 1
हल्दी 1/2 चम्मच
काला नमक सफेद 1/4 चम्मच
सफेद नमक 1/4 चम्मच
तेल 2 चम्मच
विधि -
टमाटर को धुल कर छोटे छोटे टुकड़े मे काट लीजिये |
एक पैन मे तेल डाल कर गर्म कर लें फिर उसमे जीरा, लाल सूखी मिर्च डाल दें | जब जीरा चटकने लगे तो उसमे हल्दी डाल कर भून लें | फिर उसमे कटे हुए टमाटर ,लाल मिर्च पाउडर ,काला नमक ,सफेद नमक और चीनी डाल कर धीमी आँच पर पकने दें बीच बीच में चम्मच चलाते रहें | जब टमाटर गल जाये और चटनी गाढ़ी हो जाये तो गैस बंद कर दें |
टमाटर की चटनी तैयार है |
2 comments:
Very tasty
Wao
Post a Comment