आवश्यक सामग्री -
2 कप बेसन
2 चम्मच सूजी
2 कप चीनी
1/2 कप घी
2 हरी इलायची
2 कप दूध
1 कप पानी
2 चम्मच मलाई
ड्राई फ्रूट (काजू बादाम पिस्ता ) कटी हुई
विधि -
एक पैन में घी गर्म करके उसमे दो हरी इलायची के बीज डाल दें | फिर बेसन और सूजी डाल कर हल्की आँच पर ब्राउन होने तक भूने| जब ब्राउन हो जाये तो उसमे उसमे चीनी डाल दें| जब चीनी घुलने लगे तो उसमे दूध और पानी डाल कर चम्मच चलाते रहें| ध्यान रहे उसमे गुठली न बनने पाए जब पानी सूखने लगे और मिश्रण पैन से अलग होने लगे तो उसमे मलाई और ड्राई फ्रूट डाल कर 2 मिनट तक चलाये फिर गैस बंद कर दें| गरमागरम बेसन का हलवा तैयार है| अब इसे एक बाउल में निकाले और सर्व करें|
2 comments:
Bahut umda
Tasty
Post a Comment