3-4 लोगों के लिए समय 40 मिनट
आवश्यक सामग्री -
12 अंडे
1 लीटर दूध
चीनी ढाई कप
पिस्ता
बादाम
घी 2 चम्मच
छोटी इलाइची
केवड़ा
जरदे का रंग 1/4 चम्मच
विधि -
दूध में चीनी डाल कर पकाएं जब वो आधा रह जाये तो गैस बंद कर दें | दूध को ठंडा कर लें |
अंडे में जरदे का रंग और केवड़ा की कुछ बूँद डाल कर अच्छे से मिला लें |
फिर इसको दूध में डाल कर मिला लें , घी में इलाइची के दाने डाल कर गरम कर लें और इसे भी दूध में डाल दें |
अब इसे इतना पकायें कि दूध सूख जाये, बीच बीच में चलाते रहें , जब दूध सूख जाये तो थोड़ी देर भून कर गैस बंद कर दें |
अब इसे एक बाउल में निकाल कर ऊपर से बादाम पिस्ता डाल कर सर्व करें |
4 comments:
Wao- tasty - Maza aagya
Very tasty
👍
Good NYC
Post a Comment